हालात

दिल्ली चुनाव: AAP कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने जड़ा थप्पड़

दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। ‘आप’ कार्यकर्ता पुलिस के सामने अलका लंबा पर अभद्र टिप्णियां कर रहा था। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अलका लांबा ने ‘आप’ के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से मजनू का टीला पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बदतमीजी की। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता पुलिस के सामने अलका लांबा पर अभद्र टिप्णियां कर रहा था। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अलका लांबा ने ‘आप’ के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि वह पीछे हटकर बच निकला। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ‘आप’ के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता खुलेआम पुलिस के सामने अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।

Published: undefined

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चांदनी चौके से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान केंद्र संख्या 161 पर टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना डाला वोट। उनका मुकाबला आप के प्रहलाद सिंह साहनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता से है।

Published: undefined

बता दें कि दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य की जनता आज दिल्ली में 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी। दिल्ली में कुल 1.47 करोड़ मतदाता है। इन कुल मतदाता में से पुरुषों की संख्या 81.05 लाख है, वहीं महिला वोटरों की संख्या 66.80 लाख है। वहीं पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 2.32 लाख है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined