हालात

दिल्ली चुनाव: काले धन पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग ने स्थापित किया नियंत्रण कक्ष, टोल-फ्री नंबर भी जारी

विभाग की आयकर (जांच) शाखा ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा कि उसने मध्य दिल्ली के ‘सिविक सेंटर’ में चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

आयकर विभाग ने बुधवार को चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष और निगरानी प्रकोष्ठ गठित किया है, जिसमें लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पैसे बांटे जाने जैसे अवैध प्रलोभनों के मामलों के बारे में सूचना दे सकते हैं।

Published: undefined

बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।

विभाग की आयकर (जांच) शाखा ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा कि उसने मध्य दिल्ली के ‘सिविक सेंटर’ में चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नकदी, सोने-चांदी और कीमती धातुओं आदि के संदिग्ध लेन-देन या वितरण के बारे में विभाग को सूचना दे सकता है। विभाग ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined