हालात

दिल्ली चुनाव: मतगणना के बीच आप नेताओं का दावा, दिल्ली में फिर से बनेगी केजरीवाल की सरकार

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने इस अच्छे काम को आगे बढ़ाने के लिए, सुशासन, काम की राजनीति के लिए वोट दिया है और हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है..."

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बन रही है।

ल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, "ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है। ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है। मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे। अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।"

Published: undefined

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "पिछले 10 साल में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है, शिक्षा, बिजली, पानी आदि के लिए जो काम किया है। उसे देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने इस अच्छे काम को आगे बढ़ाने के लिए, सुशासन, काम की राजनीति के लिए वोट दिया है और हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है..."

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined