
राजधानी दिल्ली में सर्दी अपने चरम पर है। 30 दिसंबर की सुबह एक बार फिर शहर घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है।
Published: undefined
दिल्ली में अब सिर्फ सुबह और रात ही नहीं, बल्कि दिन में भी ठंड साफ महसूस हो रही है। ठंडी हवाओं के कारण लोग कंपकंपी महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार:
दिन का तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस
रात का तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है
दोपहर के बाद धूप निकल रही है, लेकिन वह इतनी कमजोर है कि ठंड से राहत नहीं दे पा रही।
Published: undefined
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए चेतावनी जारी की है:
30 दिसंबर: ऑरेंज अलर्ट
31 दिसंबर: येलो अलर्ट
इसके साथ ही घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है। IMD के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर को कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है।
Published: undefined
घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक धीमा चल रहा है और लोगों को दफ्तर व अन्य जगहों पर पहुंचने में परेशानी हो रही है।
Published: undefined
ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में हीटर और ब्लोअर की बिक्री तेज हो गई है। लोग घरों और दुकानों में ठंड से बचाव के लिए इन उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Published: undefined
ठंड और कोहरे के बीच हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार:
दिल्ली: AQI 418 (बहुत गंभीर)
नोएडा: AQI 417
गाजियाबाद: AQI 582
गुरुग्राम: AQI 316
ग्रेटर नोएडा: AQI 456
विशेषज्ञों का कहना है कि कम हवा चलने और नमी की वजह से प्रदूषण हवा में ही जमा हो गया है।
Published: undefined
नए साल के जश्न से पहले मौसम और करवट ले सकता है।
31 दिसंबर की शाम: बादल छाए रह सकते हैं
1 जनवरी: हल्की बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी संभव है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined