हालात

दिल्ली-NCR पर मौसम का ट्रिपल अटैक, प्रदूषण के साथ कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की मार, कई इलाकों में AQI 450 के करीब

दिल्ली में जहरीली हवा, घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी के कारण हालात बिगड़ गए हैं, AQI कई इलाकों में गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। इस बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली-NCR के लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रदूषण के साथ कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। उधर, राजधानी की हवा इस समय उस स्तर पर पहुंच चुकी है, जहां खुली हवा में रहना भी सेहत के लिए जोखिम बन गया है।

Published: undefined

प्रदूषण के आंकड़े जो डराते हैं

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 393 दर्ज किया गया है। यह स्तर बहुत खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले शनिवार को कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी काफी कम रही और AQI 384 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के बेहद करीब था। यानी हालात लगातार बिगड़ने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

Published: undefined

दिल्ली में कहा कितना AQI है?

  • चांदनी चौक: 455

  • वजीरपुर: 449

  • बवाना: 446

  • जहांगीरपुरी: 444

  • रोहिणी: 444

  • आनंद विहार: 438

  • डीटीयू: 437

  • मुंडका: 436

  • विवेक विहार: 422

  • पंजाबी बाग: 422

इन इलाकों में AQI ऐसे स्तर पर है, जहां लंबे समय तक बाहर रहना स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।

Published: undefined

आगे और बिगड़ सकते हैं हालात

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है। प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण रविवार और सोमवार को AQI के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई गई है। हालात को काबू में करने के लिए गुरुवार से दिल्ली में बाहर से आने वाले उन निजी वाहनों पर रोक लगा दी गई है, जो BS-6 मानकों से नीचे हैं।

Published: undefined

सर्दी और कोहरा, दोहरी परेशानी

प्रदूषण के साथ-साथ मौसम ने भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा एक साथ असर दिखा रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटों में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से घना कोहरा छाया रहा और दिन भर ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया। पहले येलो अलर्ट जारी किया गया, लेकिन हालात बिगड़ने पर ऑरेंज अलर्ट लागू करना पड़ा। वजह यह रही कि 20 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। अब सर्दी सिर्फ रात तक सीमित नहीं रही, बल्कि दिन में भी ठंड का असर साफ महसूस हो रहा है।

Published: undefined

कहां कितना तापमान दर्ज हुआ?

मौसम विभाग के मुताबिक:

  • दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

  • नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया।

  • गुरुग्राम में भी तापमान 21 और 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

  • दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद- इन सभी इलाकों में फिलहाल ऑरेंज अलर्ट लागू है।

Published: undefined

विजिबिलिटी पर भी गहरा असर

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के अनुसार 21 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और 22 दिसंबर को येलो अलर्ट रहेगा, हालांकि मौसम कभी भी अचानक बदल सकता है। पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई, जिससे यातायात पर सीधा असर पड़ा।

Published: undefined

पहाड़ों की बर्फबारी का मैदानी इलाकों पर असर

इस समय पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों तक साफ दिखाई दे रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक घना कोहरा छाया हुआ है।

कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बर्फीली हवाओं के चलते कोहरे में कुछ हद तक कमी आने की संभावना है।

Published: undefined

सतर्क रहने की सलाह

खराब हवा, तीखी सर्दी और घना कोहरा- इन तीनों का एक साथ असर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। विशेषज्ञों की सलाह है कि बुजुर्ग, बच्चे और सांस या दिल की बीमारी से जूझ रहे लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। फिलहाल राहत के संकेत कम हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined