हालात

दिल्ली: सौरव भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर AAP बोली- ये पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने की है कोशिश

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा न हो, इसके लिए ईडी ने यह छापेमारी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज के घर छापेमारी पर पार्टी की प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने कहा, सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी, मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। जिस तरह से "आप" को टारगेट किया जा रहा है, वैसा किसी भी पार्टी के साथ देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।"

उन्होंने कहा, "AAP को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज है। मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। 'आप' इन बीजेपी की छापेमार कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है। हम हमेशा की तरह देशहित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

Published: 26 Aug 2025, 11:23 AM IST

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समयावधि में ईडी ने यह केस दर्ज किया है, उस समय वे मंत्री भी नहीं थे। मोदी सरकार की नीति है कि AAP नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया जाए। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि एक-एक करके सभी AAP नेताओं को परेशान किया जा सके और जेल भेजा जा सके। यह छापेमारी पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा न हो, इसके लिए ईडी ने यह छापेमारी की है।"

Published: 26 Aug 2025, 11:23 AM IST

आम आदी पार्टी की नेता आतिशी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज सौरभ जी के यहां छापेमारी क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए यह छापा मारा गया।"

आतिशी ने आगे लिखा, "जिस समय का यह मामला बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। इसका मतलब है कि पूरा मामला झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखा गया और अंततः CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी। यह साफ दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दर्ज सभी मामले झूठे और राजनीतिक साजिश के तहत हैं।

Published: 26 Aug 2025, 11:23 AM IST

AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ईडी की छापेमारी पर कहा, "सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी का एक ही कारण है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश के सामने यह आया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री के बारे में झूठ बोला। तो प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर छापा मार रही है। जिस मामले में सौरभ भारद्वाज के घर छापा बताया जा रहा है, वह मामला उस समय का है जब वे मंत्री भी नहीं थे। यह सुनकर तो बच्चा भी हंसेगा।"

Published: 26 Aug 2025, 11:23 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: वैष्णो देवी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन, कई लोगों के घायल होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

  • ,
  • बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान

  • ,
  • 'इंडिया अलायंस' के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मैंने नेताजी और लोहिया से बहुत कुछ सीखा है

  • ,
  • गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर दिलचस्प चर्चा, राहुल बोले- निजी हमले करना RSS की शैली, तेजस्वी ने कहा- BJP-EC मिले हुए हैं

  • ,
  • ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेगी, मंजिल नवंबर में हासिल होगी, BJP और EC पर बरसे महागठबंधन के नेता