हालात

दिल्लीः 'सांता क्लॉज' के साथ थाने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, ईसाई महिलाओं-बच्चों से बदसलूकी के मामले में दी शिकायत

शिकायत के अनुसार, 21 दिसंबर के आसपास कुछ ईसाई महिलाएं और बच्चे बाजार में शांति से घूम रहे थे और उन्होंने सांता क्लॉज की टोपी पहन रखी थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उन महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकी दी।

दिल्लीः 'सांता क्लॉज' के साथ थाने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, ईसाई महिलाओं-बच्चों से बदसलूकी के मामले में दी शिकायत
दिल्लीः 'सांता क्लॉज' के साथ थाने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, ईसाई महिलाओं-बच्चों से बदसलूकी के मामले में दी शिकायत फोटोः IANS

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लाजपत नगर इलाके में क्रिसमस का जश्न मना रहे लोगों के साथ कुछ सांप्रदायिक तत्वों द्वारा बदसलूकी के खिलाफ आज सांता क्लॉज की वेशभूषा में कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। यह शिकायत अमर कॉलोनी थाना में दी गई है।

Published: undefined

मामला अमृतपुरी मार्केट, गढ़ी गांव, ईस्ट ऑफ कैलाश (लाजपत नगर के पास) का है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रिसमस मना रही ईसाई महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी, डराने-धमकाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के अनुसार, 21 दिसंबर के आसपास कुछ ईसाई महिलाएं और बच्चे बाजार में शांति से घूम रहे थे और उन्होंने सांता क्लॉज की टोपी पहन रखी थी।

इसी दौरान कुछ अज्ञात पुरुषों ने, जिनके बजरंग दल से जुड़े होने का आरोप है, उन्हें घेर लिया।आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं और बच्चों पर धर्मांतरण के आरोप लगाए, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पूरी घटना से महिलाएं और बच्चे डरे हुए और मानसिक रूप से परेशान नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Published: undefined

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने 22 दिसंबर को इस वीडियो की आलोचना करते हुए इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया था। इसके बाद उन्होंने 25 दिसंबर को दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उनका कहना है कि पुलिस मौके पर गई जरूर, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

'आप' ने अपनी शिकायत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की कई गंभीर धाराओं का हवाला दिया है, जिनमें धारा 299, धारा 302, धारा 196 और धारा 79 शामिल हैं। शिकायत में अभिषेक (निवासी: इस्कॉन मंदिर के पास) और बनवारी लाल (निवासी: अमृतपुरी) को नामजद किया गया है। साथ ही कुछ अन्य आरोपी फिलहाल अज्ञात बताए गए हैं, जिनकी पहचान वीडियो फुटेज और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों से संभव बताई गई है।

Published: undefined

'आप' का कहना है कि यह घटना त्योहारी मौसम में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करे, निष्पक्ष जांच करे, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

गौरतलब है कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सांता क्लॉज का इस्तेमाल करने के लिए आप नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्जी की है। उन पर प्रदर्शन में सांता क्लॉज का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined