हालात

दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद पुलिस, K9 स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों ने स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस पूरे ममले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कई नामी स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिला। यह ईमेल तड़के करीब 1 बजकर 42 मिनट पर भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया कि तीन से चार स्कूलों में विस्फोट किए जाएंगे। धमकी में दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित कुछ स्कूलों का भी जिक्र किया गया था।

Published: undefined

ईमेल मिलते ही पुलिस को दी गई सूचना

जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस ईमेल की जानकारी मिली, उन्होंने बिना देर किए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया।

Published: undefined

बम निरोधक दस्तों की तैनाती

सुरक्षा जांच के लिए K9 डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम और अन्य विशेष सुरक्षा इकाइयों को स्कूल परिसरों में भेजा गया। टीमों ने कक्षाओं, गलियारों, मैदानों और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

Published: undefined

इन स्कूलों को मिली धमकी

बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें डीपीएस (DPS), मॉडर्न स्कूल और संस्कृति स्कूल जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल हैं। एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Published: undefined

ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा ईमेल कहां से और किसने भेजा। फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Published: undefined

एक दिन पहले द्वारका कोर्ट को भी मिली थी धमकी

एक दिन पहले द्वारका कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि बाद में वह धमकी फर्जी निकली थी। इसी वजह से इस ताजा मामले को भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined