हालात

दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे पहुंची, पहली अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम 3009 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3009 मामले सामने आए जो पहली अप्रैल के बाद की सबसे कम संख्या है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से नीचे पहुंच गया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images Hindustan Times

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,009 नए मामले सामने आए हैं। पहली अप्रैल के बाद का यह सबसे कम आंकड़ा है। पहली अप्रैल को देश की राजधानी में एक दिन में 2790 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में भी प्रतिदिन टेस्ट पॉजिटिविटी दर में कमी देखी गई है, जो शुक्रवार को 5 प्रतिशत (4.76 प्रतिशत) से नीचे चली गई। 4 अप्रैल के बाद यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी की कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है।

शुक्रवार को दिल्ली में 252 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 22,831 पहुंच गया है।

Published: undefined

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 7,288 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह दिल्ली में अब तक कुल 13,54, 445 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 35,683 हो गई है।

वैसे दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 14,12,959 मामले दर्ज किए गए हैं और 2020 की शुरूआत में फैलने के बाद से 22,831 मौतें हुई हैं। राजधानी में इस साल फरवरी के बाद से देश में आई दूसरी कोविड लहर का सबसे बुरा दौर देखा गया है। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में इसमें कुछ राहत देखने को मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined