हालात

दिल्ली में आसमान से बरस रही आग, कई जगह तापमान 40 डिग्री पार, जानें कब मिलेगी राहत

इस मौसम में पहली बार दिल्ली के किसी केन्द्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंचा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तेज धूप और गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में समय से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है। लोग अभी से तेज धूप के चलते बेहाल होने लगे। सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री से भी अधिक रहा। बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी हो गई। दोपहिया वाहन से चलने वालों को गर्म हवा के थपेड़ों जैसा अहसास होने लगा।

Published: undefined

इस मौसम में पहली बार दिल्ली के किसी केन्द्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंचा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तेज धूप और गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। गुरुवार को हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है। इससे तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल रिकॉर्ड लू चलने की आशंका जताई है। आईएमडी ने सामान्य से अधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या सामान्य से पांच डिग्री अधिक होने पर लू की स्थिति बनती है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि सुदूर दक्षिणी क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान बढ़ने से अधिक गर्मी के आसार हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined