हालात

दिल्ली हिंसा: हाई कोर्ट ने देखे बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषण वाले वीडियो, पुलिस को फटकार

देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली हिंसा पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भड़काऊ भाषण वाले वीडियो को भी देखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली हिंसा पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भड़काऊ भाषण वाले वीडियो को भी देखा। कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का भी वीडियो देखा।

Published: undefined

इतना ही नहीं कोर्ट ने सभी वीडियो को भी देखने को कहा है, जिसकी जिम्मेदारी वकील तुषार मेहता को दी गई है। हाई कोर्ट ने कहा है कि तुषार मेहता पुलिस कमिश्नर को सलाह दें कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस को क्या किया जाना चाहिए। इस मामले पर अगली सुनवाई अब से थोड़ी देर में होने वाली है।

Published: undefined

इस मामले में हाई कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने कहा कि इस याचिका में जिस तरह की प्रेयर की गई है, वो सुप्रीम कोर्ट पहले ही सुन रहा है। कल इस मामले को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुन सकते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से राहुल मेहरा पेश हुए।

Published: undefined

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दर्ज की गई है। इस याचिका में कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

Published: undefined

दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में मृतकों को मुआवजा देने और न्यायिक जांच की भी मांग की गई है। मंगलवार से दिल्ली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच छुट्टी पर है। इससे पहले जस्टिस एस. मुरलीधर की बेंच ने कल रात को भी हिंसा में घायल हुए लोगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए थे। उस याचिका पर भी आज 2:15 बजे सुनवाई होनी है, जिसमें दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करनी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल