हालात

दिल्ली: दिवाली के दूसरे दिन भी सांस लेना दूभर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, ट्रकों की प्रवेश पर लगी रोक

दिल्ली में दिवाली के बाद से बढ़ा प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ये एक बार फिर से बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह भी जब लोग घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुंध छाई थी। प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  दिल्ली के दूसरे दिन सांस लेना हुआ दूभर, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

दिवाली के लगभग 48 घंटे बाद भी दिल्ली के हालात नहीं सुधरे हैं। राजधानी में शुक्रवार सुबह भी प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर रहा और यहां वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' श्रेणी की रही। आज सुबह करीब 7 बजे आनंद विहार इलाके में पीएम 10 का लेवल 585 रहा, वहीं पीएम 10 का लेवल यूएस एम्बेसी के आसपास के इलाके में 567 और आरके पुरम में 343 मापा गया। जो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स पर ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है।

Published: undefined

नॉर्थ दिल्ली एमसीडी ने दिल्ली विश्वविधालय और उसके आस-पास के इलाके में पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए और पेड़ो के उपर जमी धूल को हटाने के लिए नॉर्थ एमसीडी इस काम में लगी हुई है।

Published: undefined

बढ़े प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में तीन दिनों के लिए ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। दिल्ली में गुरुवार रात 11 बजे से तीन दिनों तक माल ढुलाई करने वाले भारी और मध्यम श्रेणी के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्रतिबंध के सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पिछले साल की बुरी हालत को देखते हुए इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके राजधानी दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए जिसके बाद हवा की क्वालिटी लगातार खराब बनी हुई हैं। लोगों ने बुधवार की देर रात तक पटाखे जलाए, जिससे गुरुवार की सुबह इलाके में गहरा धुंध छा गया और हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर का अधिकांश हिस्सा अत्यधिक खराब हवा की गुणवत्ता से जूझ रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार