हालात

दिल्ली की आबोहवा में सुधार नहीं, कई इलाकों का AQI 400 के करीब; लेटेस्ट रिपोर्ट

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ और उसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। आनंद विहार और उसके आसपास के इलाके में एक्यूआई 392 बना हुआ है।

दिल्ली की आबोहवा में सुधार नहीं
दिल्ली की आबोहवा में सुधार नहीं फोटो: IANS

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार बिगड़ी हुई है। मंगलवार सुबह भी आसमान में धुंध की परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। यह स्थिति दिल्ली के लगभग 17 इलाकों में बनी हुई है।

Published: undefined

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ और उसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। आनंद विहार और उसके आसपास के इलाके में एक्यूआई 392 बना हुआ है। कर्तव्य पथ इलाके में एक्यूआई 278 दर्ज किया गया, जो भी 'खराब' श्रेणी में आता है।

 हालांकि, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हालात और बिगड़ गए। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।

Published: undefined

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच को ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच को ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच को ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

Published: undefined

राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

आईएएनस और पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined