हालात

नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ एक अपराध था: पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीटर पर लिखा, “बेचारे डॉ अरविंद सुब्रमण्यन! राजदीप सरदेसाई के सवाल ने उन्हें शर्मिंदा किया। सवाल था- ‘क्या नोटबंदी पर आपसे सलाह मांगी गई थी?’ जवाब देने से इंकार करना ही अरविंद का जवाब था।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ अपराध करार दिया है

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ अपराध करार दिया है।

यह बात उन्होंने वित्त मंत्रालय के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के एक टीवी साक्षात्कार के हवाले से कही।

उन्होंने लिखा, “बेचारे डॉ अरविंद सुब्रमण्यन! राजदीप सरदेसाई के सवाल ने उन्हें शर्मिंदा किया। सवाल था- 'क्या नोटबंदी पर आपसे सलाह मांगी गई थी?' जवाब देने से इंकार करना ही अरविंद का जवाब था।”

Published: undefined

बता दें कि नवंबर, 2016 में जब पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू की थी, उस वक्त अरविंद सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे।

चिदंबरम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नई चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ का भी हवाला दिया।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, “नोटबंदी का प्रस्ताव या बचाव करने वाले लोग अब डॉ. गीता गोपीनाथ की नई रिपोर्ट के बाद क्या कहेंगे? नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ एक अपराध था।“

Published: undefined

गौरतलब है कि गीता गोपीनाथ ने नोटबंदी को भारत जैसे देश के लिए गलत फैसला ठहराया था।

यहां यह बात भी याद रखनी चाहिए कि नोटबंदी लागू होने के बाद कई महीनों तक अरविंद सुब्रमण्यन उस फैसले का बचाव करते रहे थे। हालांकि कुछ लोगों ने उनके पक्ष में दलील देते हुए कहा कि ऐसा करना सरकार से जुड़े होने की उनकी मजबूरी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल