हालात

दिल्ली में हवाई सफर पर घने स्मॉग की मार, 61 उड़ानें रद्द, कई डायवर्ट, एडवाइजरी जारी

दिल्ली-NCR में घने कोहरे और स्मॉग के कारण उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं, 61 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, कई विमानों को डायवर्ट किया गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह घने स्मॉग और कोहरे की मोटी चादर छा जाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कम विजिबिलिटी के चलते हवाई यातायात पर सीधा असर पड़ा और 61 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं। हालात इतने खराब हो गए कि दिल्ली आने वाली कम से कम पांच उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।

Published: undefined

दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7:05 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 454 दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। इससे एक दिन पहले रविवार को AQI 461 तक पहुंच गया था, जिसे दिसंबर महीने के दूसरे सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दिन के तौर पर दर्ज किया गया।

Published: undefined

एयरपोर्ट की एडवाइजरी

खराब मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार सुबह यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि घने कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन में बाधा आ सकती है और यात्रियों से अपनी-अपनी एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की गई है। साथ ही असुविधा के लिए खेद भी जताया गया।

Published: undefined

इंडिगो और एयर इंडिया की चेतावनी

बीते कुछ दिनों से उड़ान रद्द होने की समस्या से जूझ रही इंडिगो एयरलाइन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवाइजरी जारी की। कंपनी ने बताया कि दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से वेबसाइट या ऐप के जरिए फ्लाइट स्टेटस चेक करने और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय रखने की सलाह दी गई।

एयर इंडिया ने भी यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने को कहा है।

Published: undefined

शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिल्ली के कई इलाकों में जहरीली धुंध की मोटी परत नजर आई। CPCB के अनुसार, अक्षरधाम इलाके में AQI 493 दर्ज किया गया। वहीं बारापुला फ्लाईओवर पर AQI 433 और बाराखंभा रोड पर 474 रिकॉर्ड किया गया, जहां विजिबिलिटी बेहद कम रही।

Published: undefined

GRAP स्टेज-IV लागू, सख्त पाबंदियां

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज-IV लागू कर दिया है, जो सबसे सख्त चरण माना जाता है। इसके तहत दिल्ली-NCR में सभी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कक्षा 11 तक (कक्षा 10 को छोड़कर) सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई कराने को कहा गया है।

Published: undefined

आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद कम

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक हवा की रफ्तार नहीं बढ़ती और मौसम में बड़ा बदलाव नहीं आता, तब तक दिल्ली-NCR में प्रदूषण और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। फिलहाल लोगों को बेहद सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined