पश्चिम बंगाल में एक कनिष्ठ चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए, ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन’ (एफएआईएमए) ने देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की।
Published: undefined
चिकित्सकों के संघ ने एक बैठक की और घोषणा की कि भूख हड़ताल बुधवार को शुरू होगी। नौ अगस्त को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई थी।
एफएआईएमए के अध्यक्ष सुवर्णकर दत्ता ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ निकट संपर्क में हैं और अपने रुख पर एकजुट हैं।’’
दत्ता ने कहा, ‘‘व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देशव्यापी भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined