हालात

कोहरे से कई ट्रेनें 4 से 10 घंटे तक चल रही लेट, स्टेशन पर ठिठुरते हुए यात्री कर रहे इंतजार

ट्रेनों के देरी से आने की वजह से प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्दी से ठिठुर रहे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है।

कोहरे से कई ट्रेनें 4 से 10 घंटे तक लेट चल रही है।
कोहरे से कई ट्रेनें 4 से 10 घंटे तक लेट चल रही है। फोटो: IANS

घने कोहरे की मार का असर ट्रेन संचालन पर भी पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के चंदौली में घने कोहरे की वजह से रेल सेवा में भारी रुकावट आ रही है, कई ट्रेनें लेट चल रही हैं और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 

Published: undefined

ट्रेनों के देरी से आने की वजह से प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्दी से ठिठुर रहे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। पहले से ही ट्रेनों के कैंसिलेशन और लेटलतीफी का सिलसिला चल रहा था और अब स्थिति लगातार खराब हो रही है। रात को आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं।

यात्रियों ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ट्रेन बहुत देरी से चल रही है, जिससे इंतजार करने में परेशानी हो रही है। ठंड भी बहुत ज्यादा है। ट्रेन का समय रात 1:55 बजे था, लेकिन लगातार देरी के कारण अब दोपहर हो गई है। हमने पूरी रात वेटिंग रूम में इंतजार करते हुए बिताई। कड़ाके की ठंड में बैठे रहे, जिससे बहुत मुश्किल हुई।"

Published: undefined

एक यात्री ने कहा, "मौसम खराब होने की वजह से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दोनों लेट चल रही हैं, जिससे परेशानी हो रही है। घने कोहरे के कारण ट्रेनें लगभग चार घंटे लेट हैं। मैं अगली ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं और स्टेशन पर इंतजार करते समय मुझे कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है।"

Published: undefined

एक यात्री ने कहा, "मैं पूरी रात से बैठा हूं। लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रेन आने वाली है, लेकिन फिर से लेट हो जाती है। अब 10 घंटे हो गए हैं, जिससे परेशान हूं।"

 रेल अधिकारियों ने कहा कि यात्री घर से ही ट्रेन स्टेटस देखकर ही स्टेशन पर आएं , क्योंकि कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। स्टेशनों पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में कोहरे और परेशान कर सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • मथुरा: जलती बस में फंसी मां ने बचाई बच्चों की जान, पॉलीबैग में भरकर लाए जा रहे क्षत-विक्षत शव, अब तक 13 की मौत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया