पूरे देश में विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में इस बार 30 स्थानों पर रावण दहन और 197 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन सभी आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें लगभग 250 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
Published: undefined
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने सेक्टर-24 और सेक्टर-58 थाना क्षेत्रों में रामलीला मंचों का दौरा कर आयोजकों से संवाद किया। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने, शांति बनाए रखने और पुलिसकर्मियों को निरंतर गश्त पर रहने के निर्देश दिए।
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी की निगरानी में एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी-2 दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर रामलीला मंच पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था, आपातकालीन प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सलारपुर और सदरपुर के रामलीला मैदानों का भी दौरा किया। पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
Published: undefined
मौके पर मौजूद महिलाओं को 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों वाले पंपलेट वितरित किए गए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और ड्यूटी के दौरान सतर्कता बनाए रखें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined