हालात

देशभर में दशहरा की धूम, गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1500 पुलिसकर्मी तैनात

शहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में 30 स्थानों पर रावण दहन और 197 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पूरे देश में विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में इस बार 30 स्थानों पर रावण दहन और 197 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन सभी आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें लगभग 250 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Published: undefined

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने सेक्टर-24 और सेक्टर-58 थाना क्षेत्रों में रामलीला मंचों का दौरा कर आयोजकों से संवाद किया। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने, शांति बनाए रखने और पुलिसकर्मियों को निरंतर गश्त पर रहने के निर्देश दिए।

वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी की निगरानी में एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी-2 दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर रामलीला मंच पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था, आपातकालीन प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सलारपुर और सदरपुर के रामलीला मैदानों का भी दौरा किया। पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

Published: undefined

महिलाओं को जागरूक करने की पहल भी

मौके पर मौजूद महिलाओं को 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों वाले पंपलेट वितरित किए गए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और ड्यूटी के दौरान सतर्कता बनाए रखें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined