हालात

DUSU Elections: ABVP पर धांधली के आरोपों की बीच मतदान संपन्न, शुक्रवार को मतगणना के बाद आएंगे नतीजे

डूसू के वर्तमान अध्यक्ष रौनक खत्री ने डीसीपी को पत्र लिखकर एबीवीपी पर बूथ कैप्चरिंग, मतदाता छेड़छाड़ और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी का आरोप लगाया। खत्री ने दावा किया कि एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिस के साथ मिलकर एनएसयूआई समर्थक मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं।

DUSU Elections: ABVP पर धांधली के आरोपों की बीच मतदान संपन्न, शुक्रवार को मतगणना के बाद आएंगे नतीजे
DUSU Elections: ABVP पर धांधली के आरोपों की बीच मतदान संपन्न, शुक्रवार को मतगणना के बाद आएंगे नतीजे फोटोः IANS

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को केंद्रीय पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए मतदान संपन्न हो गया। एनएसयूआई ने एबीवीपी पर पुलिस के सहयोग से चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। अब शुक्रवार को मतगणना के बाद यह तय होगा कि इन चारों पदों पर कौन विजयी होगा।

Published: undefined

इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बीच माना जा रहा है। एनएसयूआई ने चुनाव के बाद छात्रों का आभार जताते हुए कहा कि आपके अपार समर्थन से, बीजेपी-आरएसएस के झूठ और धमकियों से ऊपर उठकर सत्य की आवाज़ बुलंद हुई है। आप लोकतंत्र, गरिमा और छात्र शक्ति के साथ खड़े रहे।

Published: undefined

चुनाव के दौरान धांधली और अनियमितताओं के गंभीर आरोप भी सामने आए। डूसू के वर्तमान अध्यक्ष रौनक खत्री ने सिविल लाइंस के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को पत्र लिखकर एबीवीपी पर बूथ कैप्चरिंग, मतदाता छेड़छाड़ और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी का आरोप लगाया। खत्री ने दावा किया कि एबीवीपी कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एनएसयूआई समर्थक मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एबीवीपी की एक महिला कार्यकर्ता ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह डरने वालों में से नहीं हैं। चुनाव प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए।

Published: undefined

एनएसयूआई के आरोप के जवाब में एबीवीपी ने भी पलटवार किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने इन आरोपों को एनएसयूआई की हार की बौखलाहट बताया। तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब सभी की निगाहें शुक्रवार के नतीजों पर टिकी हैं। चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद यह तय हो जाएगा कि डूसू की कमान किस छात्र संगठन को मिलेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined