हालात

मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, करीबीयों पर भी रेड

खबरों की मानें तो दिल्ली और यूपी को मिलाकर बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों से जुड़े 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के रेड जारी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी के परिसरों पर छापेमारी की। दिल्ली के गाजीपुर और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

Published: undefined

खबरों की मानें तो दिल्ली और यूपी को मिलाकर बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों से जुड़े 11 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के रेड जारी है।

Published: undefined

इससे पहले बहुचर्चित एंबुलेंस कांड में मुख्तार अंसारी और उनके 13 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गैंगस्टर एक्ट के तहत कई गई इस कार्रवाई के बाद बाराबंकी में उसके खिलाफ यह दूसरा केस दर्ज किया गया। इसके अलावा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। मऊ पुलिस ने अंसारी की पत्नी अफसां अंसारी और विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि ईडी ने माफिया से राजनेता बने मुख्तार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर गिरोह के सदस्यों के बलबूते भूमि हथियाने और अवैध व्यवसायों से जुड़े कई मामलों को लेकर 1 जुलाई, 2021 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) यानी ईडी का मामला दर्ज किया था। अभी अंसारी बांदा जेल में है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined