
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार ईडी उनके ऊपर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। अब ईडी ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को चौथा समन भेज दिया है। एजेंसी ने केजरीवाल को समन जारी कर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Published: 13 Jan 2024, 9:49 AM IST
इससे पहले जारी किए गए तीन समन पर केजरीवाल ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने इससे पहले सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और 3 जनवरी 2024 को समन जारी कर इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम केजरीवाल तीनों बार चिट्ठी जारी कर ईडी के समन को गैर कानूनी बताया। उन्होंने ईडी से इस बात का जवाब मांगा कि आखिर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय किस हैसियत से बुलाना चाहता है, पहले वह इस बात को स्पष्ट करे।
Published: 13 Jan 2024, 9:49 AM IST
22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई। नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई। और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई। नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। इसमें सरकार पर घोटाले का आरोप लगा। दिल्ली के एलजी ने मामले की जांच की सिफारिश कर दी। मामले में बवाल ज्यादा बढ़ने के बाद 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर से पुरानी पॉलिसी लागू कर दी। इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में बंद है। पूरे मामले की जांच जारी है।
Published: 13 Jan 2024, 9:49 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jan 2024, 9:49 AM IST