हालात

राहुल गांधी की मांग का असर! जनगणना के साथ जातिगत गणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट में लिया फैसला

राहुल गांधी पिछले लंबे समय से देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग उठाते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की लगातार मांग से बैकफुट पर आई मोदी सरकार ने बिहार चुनाव से पहले आगामी जनगणना में जातिगत गणना को भी शामिल करने का फैसला किया है।

राहुल गांधी की मांग का असर! जनगणना के साथ जातिगत गणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट में लिया फैसला
राहुल गांधी की मांग का असर! जनगणना के साथ जातिगत गणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट में लिया फैसला फोटोः सोशल मीडिया

केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को ‘पारदर्शी’ तरीके से शामिल किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले लंबे समय से देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग उठाते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी दबाव से बैकफुट पर आई मोदी सरकार ने बिहार चुनाव से पहले आगामी जनगणना में जातिगत गणना को भी शामिल करने का फैसला किया है।

Published: undefined

राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वेक्षण के नाम पर जाति गणना की है। वैष्णव ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने राजनीतिक कारणों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि आगामी अखिल भारतीय जनगणना प्रक्रिया में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा।

Published: undefined

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार ने आगामी जनगणना के साथ जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है।

Published: undefined

वैष्णव ने कहा कि जनगणना का विषय संविधान के अनुच्छेद 246 की केंद्रीय सूची की क्रम संख्या 69 पर अंकित है और यह केंद्र का विषय है। हालांकि, कई राज्यों ने सर्वे के माध्यम से जातियों की जनगणना की है। जहां कुछ राज्यो में यह कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ, वहीं कुछ अन्य राज्यों ने राजनैतिक दृष्टि से और गैरपारदर्शी ढंग से सर्वे किया। वैष्णव ने कहा कि यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारा सामाजिक ताना बाना राजनीति के दबाव में न आए, जातियों की गणना एक सर्वें के स्थान पर मूल जनगणना में ही सम्मिलित होनी चाहिए। इससे समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत होगा और देश की भी निर्बाध प्रगत‍ि होती रहेगी।

Published: undefined

आज कैबिनेट की बैठक में मेघालय के शिलांग के पास मावलिंगखुंग से असम के सिलचर के पास पंचग्राम तक एक नए ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (एनएच-6) के तहत कुल 166.80 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा, जिसे हाइब्रिड एन्यूटी मोड के अंतर्गत बनाया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 22,864 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Published: undefined

कैबिनेट ने गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य को लेकर भी निर्णय लिया है। 2025-26 चीनी सत्र के लिए गन्ने की एफआरपी दर 355 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। यह दर 10.25 फीसदी की बेसिक रिकवरी दर पर आधारित है। इसके अलावा, रिकवरी दर में हर 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी पर 3.46 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम मिलेगा, जबकि 0.1 फीसदी की कमी पर उतनी ही राशि की कटौती की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined