
देशभर में आज ईद-उल-अज़हा यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग मस्जिदों में उमड़ने लगे हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोग सुबह से ही बकरीद पर नमाज अदा कर रहे हैं। उधर, यूपी समेत देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मस्जिदों और ईदगाह के बाहर भी पुलिस मुस्तैद है। साथ ही बकरीद पर कुर्बानी को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है।
Published: undefined
ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोगों ने जामा मस्जिद में अदा की सुबह की नमाज
Published: undefined
दिल्ली में ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोग संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करते हुए
Published: undefined
कश्मीर में ईद-उल-अजहा के अवसर पर पालपोरा सोनवार स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में नमाज अदा करते लोग
Published: undefined
संभल में ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोग नमाज अदा करते हुए
Published: undefined
ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोगों ने बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा की
Published: undefined
ईद-उल-अजहा के अवसर पर राजस्थान के जयपुर में लोग नमाज अदा करते हुए
Published: undefined
ईद-उल-अजहा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोग नमाज अदा करते हुए
Published: undefined
ईद-उल-अज़हा के अवसर पर लोग ताजमहल में नमाज़ अदा करते हुए
Published: undefined
यूपी के संभल में बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। ईद की नमाज से पहले शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शहर के प्रमुख स्थानों, ईदगाह और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। ईदगाह पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। साथ ही, आर.आर.एफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल को शहरभर में तैनात किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined