हालात

‘नमो टीवी’ पर चुनाव आयोग ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने की थी शिकायत

नमो टीवी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है। कांग्रेस और आप ने शिकायत की थी कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मौजूदा सरकार ने ‘नमो टीवी’ लांच कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अचानक लॉन्च हुए ‘नमो टीवी चैनल’ को लेकर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ‘नमो टीवी’ को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि ‘नमो टीवी’ पर दिनभर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण दिखाए जाते हैं। उन्होंने ने ‘नमो टीवी’ पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

Published: undefined

चुनाव आयोग को उन्होंने आगे बताया था कि 31 मार्च को इस चैनल पर ‘मैं भी चौकीदार कार्यक्रम’ भी प्रसारित हुआ था। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से पूछा है कि चुनाव के ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च किया गया?

कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनावों के मतदान से ठीक पहले बीजेपी द्वारा नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया गया, जिससे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में कांग्रेस का पैनल भी चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर मिला था। चुनाव आयोग से मिलने के मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था, “दूरदर्शन के दुरुपयोग के संदर्भ में एक प्रतिवेदन दिया गया है। हमने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। चुनाव प्रचार के लिए सरकारी प्रसारण सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा था, “नमो टीवी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए हथियार के तौर पर किया जा रहा है। चुनाव आयोग इस चैनल के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।”

Published: undefined

वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी क्या पार्टी को अपना टीवी चैनल लॉन्च करने की अनुमति दी जा सकती है। यदि चुनाव आयोग से इसकी अनुमति नहीं मांगी गई तो इस पर क्या कार्रवाई की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार