हालात

UP: दिशा पटानी के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर का एनकाउंटर, गोल्डी बराड़ गैंग से थे जुड़े, मौके से जिगाना पिस्टल बरामद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 3:45 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमें सक्रिय थीं।

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में इस हमले के दोनों मुख्य आरोपी—रविंद्र (निवासी कहनी, रोहतक) और अरुण (निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत) पुलिस की गोली से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। दोनों आरोपी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए थे।

Published: undefined

यूपी एसटीएफ और दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई

एसटीएफ के नोएडा यूनिट और दिल्ली की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया। जब इन बदमाशों को गाजियाबाद में रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी ढेर कर दिए गए। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से तुर्किए निर्मित जिगाना और ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। यही जिगाना पिस्टल प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में भी इस्तेमाल हुई थी।

Published: undefined

सीसीटीवी, क्राइम रिकॉर्ड्स और तकनीकी विश्लेषण से हुई पहचान

एसटीएफ ने आसपास के रूट्स के सीसीटीवी फुटेज, अन्य राज्यों के क्राइम रिकॉर्ड्स और तकनीकी विश्लेषण के जरिए दोनों आरोपियों की पहचान की थी। गिरफ्तारी से पहले दोनों हरियाणा और दिल्ली में भी सक्रिय थे। नोएडा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) राज कुमार मिश्रा ने बताया कि, अपराधियों की गतिविधि दिल्ली और हरियाणा में है, इसलिए हरियाणा एसटीएफ और काउंटर-इंटेलिजेंस दिल्ली यूनिट की मदद ली गई।

जब हमने उन्हें गाजियाबाद में रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीमों पर गोलीबारी की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। दिशा पटानी के पिता, जगदीश सिंह पटानी ने एक वीडियो संदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन पर बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, जो बेहद कम समय में कार्रवाई के रूप में साकार हुआ।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

घटना की रात की कहानी

जगदीश पटानी ने बताया कि घटना वाली रात कुत्तों के भौंकने की आवाज़ सुनकर उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था। घटना के बाद बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित दिशा पटानी के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यहां पर उनके पिता जगदीश पटानी, मां और आर्मी से रिटायर्ड बहन मेजर खुशबू पटानी रहते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined