
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों का लक्ष्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के बजाय उन्हें मतदाता सूची से बाहर करना है। उन्होंने दावा किया, ‘‘एसआईआर का उद्देश्य वोट बढ़ाना नहीं, बल्कि वोट घटाना है।’’
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का इस्तेमाल उन निर्वाचन क्षेत्रों में वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के लिए कर रहा है, जहां पार्टी के जीतने की बहुत कम संभावना है। उन्होंने दावा किया, ‘‘एसआईआर का उद्देश्य वोट बढ़ाना नहीं, बल्कि वोट घटाना है।’’
Published: undefined
सपा प्रमुख ने बीजेपी नेताओं पर ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘वे उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और इस बार वे बंगाल में भी हारने वाले हैं। बीजेपी सनातनी हिंदुओं की संरक्षक नहीं है। उनकी राजनीति का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।’’
Published: undefined
इससे पहले आज 77वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने उनसे संविधान की रक्षा का विशिष्ट संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह अनूठा गणतंत्र दिवस है, जब तारीख़ भी 26 है साल भी 26 है। इसीलिए इस विशेष गणतंत्र दिवस की विशेष बधाई और शुभकामनाएं!” उन्होंने कहा, “आइए, इस विशेष गणतंत्र दिवस पर देश के गणतंत्र के आधार जनतंत्र और उसके आधार ‘संविधान’ की रक्षा का विशिष्ट संकल्प उठाएं। जय हिंद!”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined