पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में विस्फोट से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई।
Published: undefined
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘विस्फोट स्थल से चार लोगों को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायल महिला की हालत गंभीर है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘हम मृतकों और घायल की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
Published: undefined
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्टरी में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया। मामले में जांच की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined