
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर बीरबल खोसला का निधन हो गया है। उन्होंने 12 सितंबर 2023 (मंगलवार) की शाम को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 84 साल के थे। उनकी निधन की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बीरबल खोसला लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से परेशान थे और अस्पताल में भर्ती थे। बीरबाल खोसला के बेटे सिंगापुर में रहते हैं। उनके भारत लौटने के बाद ही दिवंगत एक्टर बीरबल खोसला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन बीरबल खोसला का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला है। उन्होंने साल 1967 में फिल्म 'उपकार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 500 फिल्मों में एक्टिंग की है। बीरबल ने 'मेरा गांव मेरा देश', 'शोले', 'तपस्य', 'सदमा', 'दिल', 'अमीर गरीब', 'रास्ते का पत्थर' जैसी बहतरीन फिल्मों में काम किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined