हालात

मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान के विरोध पर किसानों से मारपीट, तीन घायल, जयंत चौधरी ने बीजेपी को दी नसीहत

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के विरोध से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता किसानों से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फोटोः @jayantrld
फोटोः @jayantrld 

केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विरोध कर रहे किसानों पर हमला हुआ है। विरोध से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता किसानों से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने बीजेपी को जमकर खरी-खरी सुनाई है।

Published: undefined

खबर के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में एक तेरहवीं की रस्म में पहुंचे थे। इसी दौरान मोदी सरकार के कृषि कानूनों से नाराज ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस पर मंत्री के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट में तीन स्थानीय लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

इस घटना की जानकारी देते हुए आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो। इन कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांव वाले?”

Published: undefined

वहीं, इस घटना पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि वे तेरहवीं में गए थे। उन्होंने कहा कि वे अंदर बैठे थे, इसी दौरान बाहर से चार-पांच युवकों ने आकर नारेबाजी की, जिन्हें ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हंगामा करने वाले आरएलडी समर्थक बताए जा रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम में चौपाल पर एक पंचायत शुरू हो गई, जिसमें आरएलडी जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान समेत अन्य कई आरएलडी नेता भी पहुंच गए। पंचायत में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की घटना का विरोध किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: आप सांसद संजय सिंह का दावा, उत्तर प्रदेश में एक ही घर में हैं 4,271 मतदाता पंजीकृत

  • ,
  • एशिया कप: हैंडशेक विवाद से नहीं उबर पा रही पाकिस्तान की टीम, सवालों से बचने के लिए UAE से मैच से पहले रद्द की PC

  • ,
  • रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू और इंश्योरेंस कंपनियों पर सख्त सरकार

  • ,
  • सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक कराने का दिया आदेश