उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आज किसानों की महापंचायत आयोजित की जा रही है। यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बैनर तले हो रही है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ और बागपत जैसे जिलों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शामिल हो रहे हैं।
किसानों का कहना है कि प्रशासन और सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसके चलते अब उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
Published: undefined
सर्किल रेट में वृद्धि
अधिग्रहीत जमीन के लिए 64.7 प्रतिशत मुआवजा
10 प्रतिशत प्लॉट का आवंटन
जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांवों की पुनर्वास नीति में संशोधन
जेवर टोल को टोल-फ्री करना
स्थानीय युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं
किसान नेताओं का कहना है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के जिन गांवों की जमीन एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे या औद्योगिक परियोजनाओं के लिए ली गई, उन किसानों को आज तक पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है। पुनर्वास नीति में भी कई खामियां हैं, जिनमें तत्काल सुधार की आवश्यकता है।
Published: undefined
किसानों का कहना है कि वे इन मांगों को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के चलते अब वह एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। किसान संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यह महापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से की जाएगी, लेकिन यदि सरकार ने अब भी इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सूरजपुर जिला मुख्यालय के आसपास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, वे दबाव बनाते रहेंगे और अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined