हालात

Farmers Protest LIVE: कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे किसान, राकेश टिकैत बोले- MSP से भाग रही सरकार

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान संगठन सुप्रीम कोर्टी की कमेटी के पास नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से ही बातचीत करेंगे। टिकैत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एमएसपी है, लेकिन सरकार इससे भाग रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अखिलेश यादव बोले- किसानों के हित में फैसला नहीं आनेवाला, ये वार्ता है या बीजेपी का नया जुमला

एक तरफ नरेंद्र मोदी और उनके 2-3 अरबपति मित्र हैं दूसरी तरफ हिंदुस्तान और उसके किसान हैं,  इनका अहंकार जल्द टूटेगा: प्रियंका गांधी

कमेटी भारत सरकार को बुलाएगी तब हम उसके समक्ष अपना पक्ष रखेंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

सरकार चाहती है बातचीत से हल निकले और किसानों का आंदोलन खत्म हो: नरेंद्र सिंह तोमर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत,  कोर्ट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता: नरेंद्र तोम

बैठक में किसानों की शंकाओं के समाधान की कोशिश की गई, अब 19 जनवरी को 12 बजे फिर से चर्चा होगी: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

हमारी प्राथमिकता MSP रहेगी, सरकार MSP से भाग रही है: राकेश टिकैत

हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे: राकेश टिकैत

बैठक के बाद किसान नेता बोले- कृषि कानूनों और एमएसपी पर कोई सामधान नहीं निकला, अगली बैठक 19 जनवरी को

सरकार और किसान संगठनों की बैठक खत्म, मिली एक और तारीख

सरकार और किसान संगठनों की बैठक खत्म हो गई है। ये नौवें दौर की बातचीत थी। आज की बैठक भी बेनतीजा रही। अब 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सरकार और किसानों की फिर बैठक होगी।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

किसानों और सरकार के बीच कानून निरस्त करने पर गतिरोध बरकरार

किसानों और सरकार के बीच लंच ब्रेक के बाद शुक्रवार दोपहर दोबारा शुरू हुई बैठक में एमएसपी के मसले पर वार्ता हुई। तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की नौवें दौर की वार्ता दिल्ली के विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हो चुकी है। इस वार्ता में हिस्सा लेने वाले एक किसान नेता ने आईएएनएस को बताया कि लंच ब्रेक के बाद अब एमएसपी के मसले पर बातचीत होगी। इससे पहले नए कृषि कानूनों के विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई लेकिन कानून को निरस्त करने की किसान संगठनों की मांग पर गतिरोध जारी रही।

पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र सिंह लाखोवाल ने आईएएनएस को बताया कि लंच से पहले जिन मसलों पर बातचीत हुई उनमें आंदोलन से जुड़े किसानों पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज मुकदमा और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की मदद करने वालों के पीछे जांच एजेंसियों को लगाए जाने के मसले पर भी बातचीत हुई।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

कोलकाता: कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नए कृषि क़ानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध रैली निकालते हुए राज्यपाल के आवास की तरफ जा रहे हैं

कोलकाता में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नए कृषि क़ानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध रैली निकालते हुए राज्यपाल के आवास की तरफ जा रहे हैं।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

सरकार और किसानों के बीच जारी 9वें दौर के वार्ता जारी है,फिलहाल अभी लंच हो गया है

जब मोदी सरकार किसानों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही थी; तब हमने उन्हें रोका था: राहुल गांधी

मोदी सरकार का कानून वापस लेने से इनकार! किसान बोले- वापस तो लेने पड़ेंगे

सरकार और किसानों के बीच तीनों कानूनों को बातचीत जारी है। आजतक के मुताबिक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, लेकिन हम संशोधन करने को तैयार है। वहीं किसानों ने भी साफ कह दिया है कि तीनों कानून तो वापस लेने पड़ेंगे उससे कम हम मानेंगे नहीं।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

नरेंद्र मोदी किसान की इज्जत नहीं करते, हिन्दुस्तान का किसान नहीं डरेगा, नहीं हटेगा और भागना आपको पड़ेगा: राहुल गांधी

किसानों पर आक्रमण कर रही मोदी सरकार, पहले भी उनकी जमीन छीनने की हुई थी कोशिश: राहुल गांधी

ये तीन नए कृषि कानून किसानों को खत्म करने का कानून: राहुल गांधी 

दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत लंच ब्रेक के लिए रुकी

दिल्ली: राहुल और प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सांसदों से मिले

दिल्ली राजभवन घेराव के बाद जंतर-मंतर के लिए निकले राहुल-प्रियंका

दिल्ली में राजभवन का घेराव करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अब जंतर-मंतर जा रहे है।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

बीजेपी सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा: राहुल गांधी

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन का घेराव करने की तैयारी, राहुल-प्रियंका गांधी हुए शामिल

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है और राजभवन का घेराव करने की तैयारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दिल्ली के इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। सड़कों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम है।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक शुरू हुई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर में दिल्ली कांग्रेस के एक मार्च में शामिल होंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर में दिल्ली कांग्रेस के एक मार्च में शामिल होंगे। ये मार्च राजभवन तक जाएगा, जहां कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

डरी हुई योगी सरकार पुलिस को आगे करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है: अजय कुमार लल्लू

तीनों काले कृषि कानून और बढ़ते तेल के दाम को लेकर राजभवन का घेराव करने जा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह, दिलप्रीत समेत कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। डरी हुई योगी सरकार पुलिस को आगे करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

9वें दौर की वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान, राकेश टिकैत बोले- तीनों कानून रद्द हो

नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे। बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते हैं, "सरकार को तीन कानूनों को रद्द करने और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने की योजना तैयार करने की आवश्यकता है।"

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

किसानों को उम्मीद नहीं है कि इस बार भी बैठक में कुछ निकलेगा

टिकरी बॉर्डर पर आज 51 वें दिन भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार के साथ हमारी पहले भी 8 बार बैठक हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकला। किसानों को उम्मीद नहीं है कि इस बार भी बैठक में कुछ निकलेगा।"

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रहे हैं: राहुल गांधी

'जब किसानों ने कह दिया कि हम कमेटी के सामने नहीं जाने वाले तो कमेटी का कोई तुक नहीं रह जाता'

किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने कहा, 'जब किसानों ने कह दिया है कि हम कमेटी के सामने नहीं जाने वाले हैं तो कमेटी का कोई तुक नहीं रह जाता इसलिए मैंने कमेटी को छोड़ा है।

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Jan 2021, 10:17 AM IST