यमुना एक्सप्रेसवे के 'जीरो पॉइंट' पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही देर रात धरना स्थल खाली को खाली करवा दिया। खबरों के मुताबिक, 'जीरो पॉइंट' पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही देर रात धरना स्थल खाली को खाली करवा दिया। यह धरना भारतीय किसान यूनियन (भाकियू )द्वारा बुलाए गई महा पंचायत के बाद आयोजित किया गया था।
Published: undefined
दूसरी ओर सीएम योगी ने साफ कहा कि अराजकता बर्दाश्त नहीं, दूसरी तरफ किसानों के हिरासत में लेने के बाद से किसानों में तनाव का माहौल है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा की लड़ाई जारी रहेगी, प्रशासन ने आंदोलन कर्ताओं से निपटने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को नोएडा में दलित प्रेरणास्थल पर शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार किये गये संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने रिहा कर दिया था। पुलिस ने मंगलवार शाम को करीब 160 लोगों की गिरफ्तार किया था हालांकि कई बुजुर्ग, महिलाओं और बीमार लोगों को जेल के गेट से मुचलके पर ही छोड़ दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined