हालात

मुंबई में ईडी कार्यालय में आग लगना गंभीर मुद्दा है, इससे कई प्रश्न खड़े होते हैं: सुप्रिया सुले

आग में फाइलों के नष्ट होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘क्या उनके पास फाइलों का ‘बैकअप’ है? यदि कोई ‘बैकअप’ नहीं है, तो यह चौंकाने वाली बात है।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में आग लगने की घटना को सोमवार को गंभीर मुद्दा करार दिया और आग बुझाने में अग्निशमन विभाग द्वारा लगाये गये समय पर सवाल उठाया।

रविवार तड़के दक्षिण मुंबई में इस केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा इसमें दस्तावेज और उपकरण जल गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

Published: undefined

एनसीपी(एसपी) सांसद सुले ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘ ईडी कार्यालय में आग लगने की घटना गंभीर मुद्दा है। इस क्षेत्र में कोई भीड़भाड़ भी नहीं होती है। जब वहां कोई पार्किंग या भीड़भाड़ नहीं थी तो दमकल गाड़ियां मौके पर कितने बजे पहुंची। आग को तो 10-15 मिनट में बुझा लिया जाना चाहिए था।’’

उन्होंने इमारत में अग्नि सुरक्षा मानदंडों के बारे में भी सवाल उठाए तथा यह भी पूछा कि क्या इमारत का आग ऑडिट कराया गया था। आग में फाइलों के नष्ट होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘क्या उनके पास फाइलों का ‘बैकअप’ है? यदि कोई ‘बैकअप’ नहीं है, तो यह चौंकाने वाली बात है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार में पशुपति कुमार पारस ने कहा- हम जल्द से जल्द RJD गठबंधन, महागठबंधन में शामिल होंगे

  • ,
  • दिल्ली हाईकोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

  • ,
  • खेल: भारत को छठा झटका, रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर OUT, शुभमन डटे और नीरज चोपड़ा से मिले सीएम सिद्दारमैया

  • ,
  • दिशा सालियान मौत मामला: संजय राउत ने फडणवीस को घेरा, ‘रिपोर्ट के बाद आदित्य ठाकरे से उन्हें माफी मांगनी चाहिए'

  • ,
  • सिनेजीवन: 'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल और मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग