हिंसाग्रस्त मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के दो गांवों में शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्र के हथियारबंद लोगों ने अचानक गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में हुए हमलों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Published: undefined
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से दोनों गांवों में भारी गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘पहाड़ी से हथियारबंद लोगों ने सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर सनसाबी गांव और आस-पास के इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी करना शुरू कर दिया, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।’’
Published: undefined
हथियारबंद लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू होने पर स्थानीय लोग इधर-उधर भागने लगे। अधिकारी ने बताया, ‘‘हथियारबंद लोगों ने पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे जिले के थामनपोकपी गांव में भी हमला किया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।’’ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर्मियों सहित सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के बीच फंसी कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की जान बचाई।
Published: undefined
पिछले वर्ष मई से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं। डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से मणिपुर में रह-रह कर हिंसा की घटनाएं जारी हैं। हिंसा की घटनाओं के चलते राज्य में कई बार इंटरनेट पर प्रतिबंध लग चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined