राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यह दर्दनाक दुर्घटना दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर स्थित एग्जिट 9 के पास तड़के करीब 4:30 बजे हुई, जब एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा थार कार अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से जा टकराई।
Published: undefined
इस भयानक हादसे में कार सवार छह युवकों में से चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त थार गाड़ी से शवों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया।
Published: undefined
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थार कार की रफ्तार बहुत तेज़ थी और संभवतः चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मृतकों की पहचान और उनके परिवारों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से इस तरह के हादसे आम हो चले हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined