हालात

बिहार के भागलपुर में बाढ़ का विकराल रूप! कई इलाके, विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न, कई फुट तक पानी

बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हालात खराब है। विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न है। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर भी कई फुट तक पानी जमा हुआ है। कैंपस के अंदर जाने का अब एकमात्र सहारा नाव ही बना हुआ है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images प्रतिकात्मक फोटो

बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियों के जलस्तर में खतरे के निशान से ऊपर है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई।

Published: undefined

बारिश और बाढ़ से भागलपुर में हालात खराब है। गंगा नदी में बाढ़ के कारण विश्वविद्यालय परिसर जलमग्न हो गया है, कर्मचारी नाव से विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं।

Published: undefined

एक कर्मचारी महेंद्र मंडल ने बताया, "पूरे विश्वविद्यालय में पानी भर गया है। कमरों में भी पानी भर गया है। बहुत कठिनाई से काम कर रहे हैं। डर-डर कर काम करना पड़ रहा है। सांप निकल रहे हैं। यहां हर साल ऐसा ही होता है। नाव पर बैठ कर जाना पड़ता है..."

Published: undefined

बता दें कि विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न है। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर भी कई फुट तक पानी जमा हुआ है। कैंपस के अंदर जाने का अब एकमात्र सहारा नाव ही बना हुआ है। कुलपति के आवास में भी नाव से ही आना-जाना अभी हो रहा है। आवास के गेट पर पानी जमा है। पानी कुलपति आवास के गार्डन में घुस चुका है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि भागलपुर में गंगा अब विकराल रूप दिखा रही है। गंगा का जलस्तर सोमवार शाम 4 बजे तक खतरे के निशान के ऊपर ही बह रहा है। इसके चलते बाढ़ के हालात अब भी गंभीर ही हैं। भागलपुर में बाढ़ का पानी अब शहर में प्रवेश कर चुका है। कई मुहल्ले ऐसे हैं जो अब जलमग्न हो चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: नए आयकर विधेयक पर अखिलेश यादव का रिएक्शन, सदन में बिना चर्चा के इतना बड़ा फैसला हो गया

  • ,
  • तिहाड़ जेल में चलता है जबरन वसूली गिरोह! हाईकोर्ट ने आरोपों पर CBI को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ब्रिटेन में अवैध लोगों पर शिकंजा, भारतीय समेत सैकड़ों लोग गिरफ्तार और भारत ने पाक को लताड़ा

  • ,
  • पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के ‘लापता’ होने पर उठने लगे सवाल, जयराम रमेश ने जताई चिंता, पूछा- आखिर हो क्या रहा है?

  • ,
  • बिहार SIR: लिखित आपत्ति और दावों पर भी क्यों चुप है चुनाव आयोग, क्या अपनी ही चालाकी के जाल में उलझ गया ECI !