हालात

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे का असर, 27 उड़ानें रद्द, कई देरी से चल रहीं

एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण गुरुवा को विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’

Published: undefined

गुरुवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’

इस प्रकार के संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए।

Published: undefined

सीएटी-तीन एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है।

Published: undefined