हालात

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल पर कसा शिकंजा, पत्नी संग विदेश जाने की कोशिश में विमान से उतारा गया

आर्थिक संकट से घिरी जेट एयरवेज की विमान सेवाएं 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद हैं। इस वक्त जेट एयरवेज पर लगभग 11000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें कर्मचारियों के तनख्वाह बैंकों, लेनदारों, पायलटों, सप्लायर्स और तेल कंपनियों की देनदारी शामिल है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल की मुश्किलें शनिवार को उस समय और बढ़ गईं, जब उन्हें और उनकी पत्नी को विदेश जाने से रोकते हुए मुंबई हवाईअड्डे पर आव्रजन (इमिग्रेशन) अधिकारियों ने सामान सहित विमान से उतार लिया और हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के संस्थापक के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। विमान से सामान सहित उतारने के बाद गोयल दंपति को हिरासत में ले लिया गया है।

Published: undefined

खबर के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद गोयल दंपति एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या ईके 507 से दुबई जा रहे थे। इनका विमान टेक ऑफ करने ही वाला था कि तभी आव्रजन अधिकारियों ने विमान रूकवाकर उन्हें सामान सहित नीचे उतार लिया और दोनों को कस्टडी में ले लिया। नरेश गोयल ने 26 साल पहले जेट एयरवेज की स्थापना की थी।

Published: undefined

आर्थिक संकट से घिरी जेट एयरवेज की विमान सेवाएं 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद हैं। इस वक्त जेट एयरवेज पर लगभग 11000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें कर्मचारियों के तनख्वाह बैंकों, लेनदारों, पायलटों, सप्लायर्स और तेल कंपनियों की देनदारी शामिल है।

Published: undefined

इसी साल मार्च में संकट की वजह से नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस समय कंपनी के संकट के लिए दो जांच एजेंसियां नरेश गोयल की भूमिका की जांच कर रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined