हालात

चुनाव सुधारों की शुरुआत करने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का निधन

भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का रविवार शाम निधन हो गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

देश में चुनाव नियमों को बेहद सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रसिद्ध पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का रविवार को निधन हो गया है। शेषन को उनके कड़े रुख और देश चुनावी व्यवस्था में सुधारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से लेकर उस समय के बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव किसी को भी नहीं बख्शा।

Published: undefined

टी एन शेष पहले चुनाव आयुक्त थे जिन्होंने पहली बार बिहार में 4 चरणों में चुनाव करवाया था। और चारों बार चुनाव कीतारीखें बदली गई थीं। यह बिहार के इतिहास का सबसे लंबा चुनाव था। शेषन देश के 10वें चुनाव आयुक्त बनने से पहले कई मंत्रालयों में तैनात रह चुके थे। 1990 में मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद शेषन का एक डायलॉग 'आई ईट पॉलिटिशियंस फॉर ब्रेकफास्ट' काफी चर्चा में रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined