हालात

वाराणसी में पूर्व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर पर चला बुलडोजर, अजय राय बोले- महान हस्तियों का अपमान कर रही BJP सरकार

पूर्व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के मामा के लड़के मुश्ताक ने आरोप लगाया कि उनके घर में शादी पड़ी है, और उनके पास कहीं और जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ "प्रशासनिक गुंडई" है और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

पूर्व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर पर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया
पूर्व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर पर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया 

शिव की नगरी काशी में प्रशासन ने पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर बुलडोजर चलाया गया। कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 13 मकानों को गिराया गया, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का भी मकान शामिल है। इस दौरान तीन थानों की पुलिस और आरएएफ मौके पर मौजूद रही। शाहिद के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से काफी बहसबाजी की और कार्रवाई रोकने की मांग की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और बुलडोजर चला दिया गया।

Published: undefined

मोहम्मद शाहिद का परिवार घर तोड़े जाने का विरोध करता रहा लेकिन प्रशासन पर उसका कोई असर नहीं हुआ। 'आजतक' की खबर मुताबिक, उनकी भाभी नाज़नीन ने बताया कि उन्होंने कोई मुआवजा नहीं लिया है और उनके पास दूसरा मकान नहीं है। ऐसे में वे बेघर हो जाएंगे। शाहिद के मामा के लड़के मुश्ताक ने आरोप लगाया कि उनके घर में शादी पड़ी है, और उनके पास कहीं और जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ "प्रशासनिक गुंडई" है और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

Published: undefined

बीजेपी सरकार को जनता माफ़ नहीं करेगी- अजय राय

प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध हो रहा है। कांग्रेस नेता अजय राय ने इस मामले लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का मकान बीजेपी सरकार ने ज़मींदोज़ कर दिया। ये सिर्फ़ एक घर नहीं था, बल्कि देश की खेल विरासत की पहचान थी। काशी की धरती पर प्रतिभाओं और सम्मानित विभूतियों का अपमान करने वाली बीजेपी सरकार को जनता माफ़ नहीं करेगी।"

Published: undefined

देश की महान हस्तियों को निशाना बना रही मोदी सरकार- आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर देश की महान हस्तियों को निशाना बनाने के आरोप लगाए। पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "मोदी सरकार ने पहले लद्दाख के हक़ की लड़ाई लड़ रहे सोनम वांगचुक को जेल भेजा और उन्हें देशद्रोही तक कहा अब ओलंपिक हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाने वाले पद्म श्री से सम्मानित स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद जी के वाराणसी में घर को बुलडोजर चलवा कर मिट्टी में मिला दिया। मोदी सरकार अडानी को ₹1 में 1050 एकड़ जमीन दे सकती है लेकिन देश के हीरो को एक घर नहीं।"

Published: undefined

बता दें कि, रविवार को सबसे पहले बुलडोजर ने कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ दी। इसके बाद दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। बुलडोजर ने हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद का भी मकान ढहा दिया। यह वही मोहम्मद शाहिद हैं, जिन्होंने 1980 के मास्को ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined