हालात

गुजरात की जेल में बैठे गैंगस्टर राजधानी में चला रहे गैंग, BJP के राज में दिल्ली की कानून-व्यवस्था चरमराई: AAP का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए गोली कांड के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार के हाथों में दिल्ली की पुलिस है और पुलिस का अपराधियों पर कोई जोर नहीं चल रहा है। चाहे दिन हो या त्योहार की शाम, अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। 

Published: undefined

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि जैसे पहले मुंबई में हालात सुने जाते थे। वैसे ही हालत अब दिल्ली में हो गए हैं। गुरुवार को जब पूरा देश दीपावली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीपावली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है।

Published: undefined

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है। जो हालात मुंबई में सुने जाते थे, जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे। वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं। कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए, इसका जवाब बीजेपी की केंद्र सरकार को देना चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की जेल में बैठे गैंगस्टर, जहां मोबाइल पहुंच ही नहीं सकता, वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की बीजेपी सरकार को देना ही होगा। बीजेपी के राज में दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बीजेपी दिल्ली चलाने के लिए एक मौका मांगती है, लेकिन इनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था तक नहीं संभल रही है।

Published: undefined

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रही वारदातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से नाकाम बताया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • सतीश गोलचा बनाए गए दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख, एसबीके सिंह को 21 दिन में ही पद से हटाया गया

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच