महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गर्माता दिख रहा है। आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने महायुति की देवेंद्र फडणवीस सरकार चेतावनी दी है कि मराठों को 26 अगस्त तक कानूनी ढांचे में आरक्षण दें या आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। जरांगे ने कहा कि सरकार को मंगलवार तक समुदाय के लिए ‘‘कानूनी ढांचे के भीतर’’ कोटे की घोषणा करनी चाहिए और ऐसा न होने पर वह आंदोलन शुरू करने के लिए मुंबई जाएंगे।
जरांगे ने कहा कि यदि मंगलवार तक मांग पूरी हो जाती है तो उन्हें मुंबई में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने में कोई रुचि नहीं है, हालांकि यह एक शांतिपूर्ण आंदोलन होगा। जरांगे ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 29 अगस्त से मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
Published: undefined
जरांगे ने समुदाय की इस मांग को जोर-शोर से उठाया है कि ऐतिहासिक रिकार्ड को लागू किया जाए, जिनमें बंबई, सतारा और हैदराबाद के राजपत्र शामिल हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि ये मराठों की कुनबी पहचान स्थापित करते हैं। जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में संवाददाता सम्मेलन में जरांगे ने कहा, ‘‘हमें कानूनी ढांचे के अनुरूप आरक्षण दीजिए।’’
जरांगे यहीं से 27 अगस्त को आंदोलन के लिए निकलने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जानबूझकर अड़ियल रुख अपना रहे हैं। सरकार ने हाल ही में 29 जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया है। जरांगे ने दावा किया कि यह मराठा समुदाय के लोगों को भड़काने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के पास आज और कल (सोमवार ओर मंगलवार) दो दिन हैं। हमें मुंबई जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हमें हमारा आरक्षण दे दो।’’
Published: undefined
पिछले साल राज्य सरकार ने मराठा समुदाय के लिए एक अलग श्रेणी के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी, लेकिन जरांगे ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण पर अड़े हुए हैं। जरांगे ने कहा, ‘‘मराठा समुदाय के पास (कुनबियों का) रिकॉर्ड है और उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। 10 प्रतिशत आरक्षण कभी भी खत्म किया जा सकता है और हम ऐसा नहीं चाहते।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यदि ऐसा लगता है कि ओबीसी समुदाय उनका (बीजेपी का) समर्थन करता है, तो आरक्षण मिलने पर हम भी उनके साथ खड़े होंगे। जरांगे ने कहा, ‘‘अगर आरक्षण नहीं दिया गया तो मैं सरकार गिरा सकता हूं। अंतरवाली सराटी से रवाना होने के बाद मैं किसी की नहीं सुनूंगा।’’
Published: undefined
जरांगे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने दो महीने पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार समेत राज्य के सभी 288 विधायकों को फोन किया था और उनसे मराठा समुदाय की मांग’ पर गौर करने को कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी मांगें 26 अगस्त तक पूरी हो जाती हैं, तो हम मुंबई नहीं आना चाहेंगे। हमने दो महीने पहले ही यह कह दिया था और अगर मुख्यमंत्री हमारी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं, तो मुंबई के लोगों को पता लगाना चाहिए कि कौन अड़ियल है।’’
जरांगे ने कहा कि मराठा समुदाय के सदस्य 27 अगस्त की शाम को अंतरवाली सराटी से रवाना होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘28 अगस्त को हम शिवनेरी किला जाएंगे और फिर राजगुरुनगर, चाकन, लोनावाला, पनवेल, वाशी और चेंबूर होते हुए आजाद मैदान पहुंचेंगे।’’ उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 10 बजे आजाद मैदान में आंदोलन शुरू होगा।
Published: undefined
जरांगे ने मराठा समुदाय के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षकों, बस परिचालकों, किसानों, व्यापारियों समेत सभी को अपना काम बंद करके मुंबई जाने की तैयारी करनी चाहिए। फिर कभी ऐसा कोई आंदोलन नहीं होगा, इसलिए सभी को इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए।’’ जरांगे ने यह भी कहा कि मराठा समुदाय के चिकित्सकों को दवाओं और एम्बुलेंस के साथ आंदोलन में भाग लेने के लिए आना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मराठा समुदाय के सदस्यों से आंदोलनकारियों के लिए 5,000 पानी के टैंकर ले जाने को कहा है। जिन लोगों के पास अपने वाहन हैं, वे अपनी गाड़ियों से आएं। 29 अगस्त को जब हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे, मराठा समुदाय के लोग (जो मुंबई मार्च में शामिल होंगे) वापस जा सकते हैं। हम शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined