हालात

गोवा नाइटक्लब आग: वांछित लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से भारत भेजा गया

गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिक हैं। आग की घटना के तुरंत बाद वे थाईलैंड के फुकेट चले गए थे। उनके खिलाफ ‘इंटरपोल’ का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया था।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

थाईलैंड के प्राधिकारियों ने गोवा स्थित उस नाइटक्लब के सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित कर दिया है जिसमें 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब आग लगने की इस घातक घटना की जांच जारी है। इस घटना के बाद व्यापक आक्रोश फैल गया था और कथित सुरक्षा उल्लंघनों और खामियों को लेकर नाइटक्लब प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू की गई थी।

Published: undefined

गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिक हैं। आग की घटना के तुरंत बाद वे थाईलैंड के फुकेट चले गए थे। उनके खिलाफ ‘इंटरपोल’ का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया था।

भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद थाईलैंड के प्राधिकारियों ने 11 दिसंबर को फुकेट में लूथरा बंधुओं को हिरासत में लिया। भारतीय मिशन इस मामले में थाईलैंड सरकार के लगातार संपर्क में है।

Published: undefined

ऑनलाइन प्रसारित कई वीडियो में लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से रवाना होने से पहले बैंकॉक हवाई अड्डे पर देखा गया। उनके भारत पहुंचने पर उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंप दिया जाएगा ताकि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

गोवा पुलिस आग लगने की इस घटना के संबंध में पहले ही पांच प्रबंधकों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • मथुरा: जलती बस में फंसी मां ने बचाई बच्चों की जान, पॉलीबैग में भरकर लाए जा रहे क्षत-विक्षत शव, अब तक 13 की मौत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया