हालात

अच्छी खबर: दिल्ली में कम हुए कोरोना के केस, लेकिन आईसीयू अभी भी फुल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,000 से कम केस आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान लगभग 8.5 हजार कोरोना केस आए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,000 से कम केस आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8506 नए केस सामने आए हैं, जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। 20 अप्रैल को दिल्ली में 28 हजार से भी ज्यादा केस आए थे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना की संक्रमण दर संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी हो गई है। 22 अप्रैल को कोरोना की संक्रमण दर 36 फीसदी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ज्यादा संक्रमण दर का मतलब है कि कोरोना बहुत अधिक फैला हुआ है। लेकिन अब दिल्ली में संक्रमण दर कम होने लगी है। यानी काफी कम लोग बीमार हो रहे हैं।

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST

पिछले 10 दिनों में अस्पतालों में भी कोरोना के 3000 से अधिक बेड खाली हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान एक बात देखने में आई है कि आईसीयू के बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब यह है कि कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है।

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST

उन्होंने कहा '' दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू के लगभग सभी बेड भरे हुए हैं। दिल्ली सरकार इस दिशा में भी काम कर रही है। दिल्ली में कोरोना रोगियों का उपचार हेतु 1200 आईसीयू बेड बनाए गए हैं। यह आईसीयू बेड अगले 1 या 2 दिन में शुरू हो जाएंगे। इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी। ''

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST

मुख्यमंत्री ने कहा कि '' दिल्ली में जो केस कम हो रहे हैं कि दिल्लीवासियों का इसमें काफी सहयोग रहा। लॉकडाउन में दिल्लीवासियों ने पूरा सहयोग किया। सब ने पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया। लेकिन लड़ाई अभी बाकी है अभी भी 8.5 हजार केस आए हैं। इन्हें जीरो तक ले जाना हैं। ''

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST

कोरोना के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा '' कोरोना के कारण कई परिवारों के कमाने वाले सदस्यों की मृत्यु हुई है। कई स्थानों पर बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे परिवारों के सभी पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी अपील है कि उनका ख्याल रखें। ऐसे परिवारों पर बहुत बड़ी मुसीबत आई है। दिल्ली के दो करोड लोग हम सब एक परिवार हैं। इस दुख की घड़ी में एक दूसरे की मदद करनी है। आज ईद का त्यौहार है ऊपर वाले से आपकी सेहत और आप लोगों की खुशियों की प्रार्थना करता हूं। ''

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 May 2021, 3:52 PM IST