हालात

मीडिया चैनल अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करें, सरकार ने जारी किया परामर्श

परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं।

मीडिया चैनल अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करें, सरकार ने जारी किया परामर्श
मीडिया चैनल अपने कार्यक्रमों में सायरन की आवाज का इस्तेमाल नहीं करें, सरकार ने जारी किया परामर्श फोटोः सोशल मीडिया

भारत-पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा के तहत हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें।

Published: undefined

अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय ने एक परामर्श में कहा कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध किया जाता है कि वे समुदाय को जागरुक करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमलों के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से परहेज करें।

Published: undefined

परामर्श में कहा गया है कि सायरन के नियमित इस्तेमाल से हवाई हमलों के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इसका इस्तेमाल होने पर नागरिक इसे सामान्य मामला समझ सकते हैं। यह परामर्श भारत-पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच जारी किया गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से न्यूज चैनलों पर संघर्ष से जुड़ी खबरें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की होड़ लगी है, जिसे सनसनीखेज बनाने के लिए शो में हवाई हमले के संकेत देने वाले सायरन की आवाजा का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर कई पूर्व सैन्य अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया पर चिंता जताते हुए आपत्ति जताई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined