हालात

सरकार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक हथियार की तरह कर रही उपयोग, विपक्ष एकजुट हो, पीएम पर डाले दबावः येचुरी

येचुरी ने कहा कि 9 साल पहले प्रधानमंत्री जब जीतकर संसद भवन पहुंचे थे तो उन्होंने संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेकते हुए कहा था कि सबसे पहले हम महिला आरक्षण बिल को लागू कराने का काम करेंगे। लेकिन 9 साल हो गए और महिला आरक्षण बिल लागू नहीं कर रहे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली में महिला आरक्षण बिल के समर्थन में बीआरएस की एमएलसी के. कविता के भूख हड़ताल और धरना में शामिल हुए सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। सभी विपक्षी दलों से अपील है कि इकट्ठे हों और प्रधानमंत्री के ऊपर दबाव डालें।

Published: undefined

सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 साल पहले वादा किया था कि वह महिला आरक्षण बिल लागू करेंगे। आज तक महिला आरक्षण बिल लोकसभा में अटका हुआ है। लोकसभा में पारित नहीं किया गया। येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब जीतकर संसद भवन पहुंचे थे तो उन्होंने संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा लगाकर प्रणाम किया था और कहा था कि यह जनतंत्र का मंदिर है।

Published: undefined

येचुरी ने कहा कि उस समय उन्होंने यह भी कहा था कि सबसे पहले हम महिला आरक्षण बिल को लागू कराने का काम करेंगे। आज से 9 साल पहले उन्होंने यह कहा था। क्यों आप महिला आरक्षण बिल लागू नहीं कर रहे। महिला आरक्षण बिल लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव डालने की जरूरत है कि आप इस बिल को लाइए और पारित कराइए।

Published: undefined

सीपीएम महासचिव ने कहा कि हम कई साल से लगातार यह बात कह रहे हैं। सरकार सारी केंद्रीय एजेंसियों को अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इस प्रकार संविधानिक व्यवस्था का भी हनन हो रहा है। अगर कोई अपराधी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करो, एजेंसी अपना काम करेंगी। लेकिन यह लोग उत्पीड़न कर रहे हैं, एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि आज तक ईडी ने जिसको भी पूछताछ के लिए बुलाया है उसने ईडी के सामने हाजिर होकर जवाब दिया। बीजेपी का यह कहना कि अगर कोई पाक साफ है तो जवाब क्यों नहीं देता तो ईडी के सवालों का सब सामना करते हैं उससे पूछताछ का सहयोग भी करते हैं, लेकिन हमारा कहना है कि सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार बनाकर इस्तेमाल ना करे।

सीताराम येचुरी ने कहा कि मीडिया को भी यह समझने की जरूरत है कि आज का जो प्रदर्शन हो रहा है वह महिला आरक्षण बिल के समर्थन में हो रहा है ना कि विपक्षी दलों को एक करने के लिए। जो भी लोग यहां आए हैं महिला आरक्षण बिल के समर्थन में आए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined