गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी की फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। भरूच कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए विस्तृत जांच की बात कही है।
Published: undefined
अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी में मंगलवार दोपहर एमई प्लांट में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि केमिकल प्रोसेस के दौरान स्टीम प्रेशर पाइप फटने की वजह से यह विस्फोट हुआ। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Published: undefined
भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। पुलिस ने कंपनी के बाहर भीड़ को नियंत्रित किया और अंदर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Published: undefined
भरूच के कलेक्टर ने घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार स्टीम प्रेशर पाइप फटने से धमाका हुआ है। फिलहाल उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को सुरक्षित करना और अन्य प्रभावित मजदूरों को चिकित्सा मदद पहुंचाना है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सटीक कारण का पता चल पाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined