पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने में उनकी कोई रुचि नहीं है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। वे तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा रखते हैं। पटना पहुंचे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने आजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल दिया है। वह अब बीजेपी के साथ हैं। उनसे मिलने और बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं।” हार्दिक यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं लालू प्रसाद से मिलकर उनसे बात करना चाहता हूं, लेकिन मुझे पता चला है कि वे मुंबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।” उन्होंने कहा कि अब वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।
Published: undefined
इसके पहले दर्जनों की संख्या में युवकों ने पटना हवाईअड्डे पर हार्दिक की अगवानी की और उनके समर्थन में नारे लगाए।
हार्दिक पिछली बार जब दिसंबर, 2016 में पटना आए थे, तब वे पटना हवाईअड्डे से सीधे मुख्यमंत्री नीतीश के आधिकारिक आवास पर गए थे और राज्य सरकार ने उन्हें वीआईपी सत्कार दिया था। लेकिन इस बार स्थिति अलग है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined