हालात

Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड में कांग्रेस को बढ़त, हरीश रावत बोले- हम पर भगवान की कृपा, बनाएंगे सरकार

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भगवान की कृपा है सब शुभ रहेगा। कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी।’

Getty Images
Getty Images 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो चुकी है। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। फिलहाल के रझान की बात करें तो उत्तराखंड में कांग्रस 14 सीटों से आगे चल रही है। वहीं बीजेपी के खाते में 11 सीटें दिख रही है।

इन सबके बीच एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार बनाने का दावा कया है। उन्होंने कहा कि ‘भगवान की कृपा है सब शुभ रहेगा।कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे नियमित समय पर सो गए थे और सुबह जल्दी उठे हैं।

आपको बता दें, उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था, जिसके बाद आज चुनाव नतीजों की घोषणा के साथ ही राज्य के सियासी अखाड़े में किस्मत आज़मा रहे 632 प्रत्‍याशियों के भविष्‍य का आज फैसला होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined