हालात

हरियाणा: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की सूटकेस में लाश मिलने पर पार्टी बोली- सरकार तुरंत करे कार्रवाई, SIT से हो जांच

हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिलने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक बार फिर हरियाणा की कानून व्यवस्था की चौपट स्थिति को दर्शाता हुआ ये मामला देशवासियों के समाने है। हमारी मांग है कि सरकार तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास शनिवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का सूटकेस में शव मिला। पुलिस फिललहाल इस मामले की जांच कर रही है। सूटकेस में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है। इस घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। मैं पुलिस कर्मियों के संपर्क में हूं, मैंने एसपी से भी बात की है। उन्हें उम्मीद है कि शाम तक उन्हें कुछ सुराग मिल जाएंगे। मैंने उनसे कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जो भी हो, अगर वे दोषी हैं, तो वे दोषी हैं। चाहे पार्टी में कोई हो या बाहर का, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। 28 फरवरी को मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था, मैं चंडीगढ़ गया था।"

Published: undefined

हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिलने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "एक बार फिर हरियाणा की कानून व्यवस्था की चौपट स्थिति को दर्शाता हुआ ये मामला देशवासियों के समाने है। हमारी मांग है कि सरकार तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। SIT से उचित जांच की जाए। जो भी इसमें अपराधी हो उनको कठोर से कठोर दंड दिया जाए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम भी लड़ाई लड़ेंगे। इसमें कोई भी दोषी हो उसकी कोई भी पृष्ठभूमि हो बख्शा नहीं जाना चाहिए।"

Published: undefined

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिलने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमारे तमाम नेताओं ने सरकार से मांग की है कि इसकी तुरंत और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे सच सामने आए कि किस तरह से हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता की निर्मम हत्या हुई। बहुत ही भयावह घटना है ये। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी।" 

Published: undefined

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है। जो भी सच्चाई निकलेगी उसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined